"
22 दिसम्बर 2018 को महाविद्यालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में गणित विभाग द्वारा गणित दिवस 2018 मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एल.बघेल, विशेष अतिथि के रूप में प्रो. के.एल.रावटे, डॉ.वॉय.के.धुर्वे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के प्रभारी प्राध्यापक प्रो. एल.हिरवानी ने की। इस अवसर पर श्री कौशल कुमार कक्षा बी.एससी. तृतीय, कु. पार्वती पटेल कक्षा बी.एससी. तृतीय एवं श्री संजय कुमार कक्षा बी.एससी. द्वितीय द्वारा श्री रामानुजन के जीवन परिचय व कुछ रोचक घटनाएं प्रस्तुत किये। श्री हेमेन्द्र कुमार कक्षा बी.एससी. द्वितीय ने श्री रामानुजन के विलक्षण बाते, कु. गुलेश्वरी कक्षा बी.एससी. तृतीय ने गणित में ट्रिक्स, कु. प्रिया देवांगन कक्षा बी.एससी. द्वितीय ने भारत के गणितज्ञ आर्यभट्ट एवं कु. हुलसी साहू कक्षा बी.एससी. प्रथम ने गणितज्ञ पाइथागोरस के बारे मे जानकारी प्रस्तुत किये। साथ ही कक्षा बी.एससी. प्रथम एवं द्वितीय के छात्र-छात्राओं मिलकर गणित विषय पर नाटक प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री स्नेयल जोशी, कु. खुशबू साहू, श्री पंकजदास साहू, कु. विधा साहू, श्रीमति पुष्पलता बनपेला, तकनीशियन श्रीमति सरिता गिलहरे एवं बी.एससी. गणित के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।