"दिनांक 22 दिसम्बर 2017 दिन शुक्रवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर, जिला - बालोद में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् के जन्म दिवस पर गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के महानतम् गणितज्ञों में से एक श्रीनिवास रामानुजन् के जीवन, गणित के प्रति लगाव एवं संधर्ष पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए बौधिक परिचर्चा एवं प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सराहनीय रहा। बौधिक परिचर्चा में विनय कुमार बी.एससी. द्वितीय वर्ष, हेमेन्द्र कुमार बी.एससी. प्रथम वर्ष, कु. प्रिया बी.एससी. प्रथम वर्ष, कु. रामेश्वरी बी.एससी. प्रथम वर्ष ने भाग लिया। प्रस्तुतीकरण में कौशल कुमार बी.एससी. द्वितीय वर्ष ने रामानुजन ट्रिक पर, कु. लक्ष्मी राउत बी.एससी. द्वितीय वर्ष ने बेसेल समीकरण पर एवं कु. पार्वती पटेल ने यूलर समीकरण पर अपनी प्रस्तुती दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. बघेल ने बताया कि किस प्रकार गणित का अन्य विषयों में प्रभाव रहता है। गणित विभाग के प्राध्यापक प्रो. सी.के. हिरवानी ने रामानुजन् के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय के रसायन विभाग के प्राध्यापक प्रो. बनपेला एवं भौतिक विभाग के प्राध्यापक एवं विज्ञान संकाय के प्रभारी प्राध्यापक प्रो. एल. हिरवानी एवं प्राणीविज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. डाॅली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को देखकर विद्यार्थीगण अतिउत्साहित नजर आये।"