"
शास. महाविद्यालय गुरूर में विज्ञान परिषद का उद्घाटन 24/11/2017 को किया गया उद्घाटन के अवसर पर संस्था के प्राचार्य डाॅ. व्ही.एम. जुर्री, कला परिषद के प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. जे.एल. बघेल, वाणिज्य परिषद के प्रभारी प्राध्यापक प्रो. के.एल. रावटे विज्ञान परिषद के प्रभारी प्राध्यापक प्रो. एल.आर. हिरवानी, डाॅ. वाय.के. धुर्वे, प्रो. स्नेयल जोशी, प्रो. खम्हन बनपेला, प्रो. डाॅली ठाकुर, प्रो. सुखसागर कंवर, प्रो. हेमलता साहू, प्रो. पार्वती साहू, प्रो. देवश्री साहू एवं विज्ञान संकाय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । विज्ञान संकाय के अन्तर्गत अध्यक्ष - चित्रकांत, उपाध्यक्ष - वामिनी, सचिव - तोमेश कुमार, सहसचिव - अंजुबाला को बनाया गया । दिनांक 24 को रचनात्मक कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान विषय से संबंधित परिचर्चा, माॅडल, व्यंजन एवं सलाद, रंगोली प्रतियोगिता । एवं दिनांक 25 को खेलकूद के अन्तर्गत सुई धागा, गोली चम्मच, आलू-दौड, सुरीली कुर्सी, रूमाल झपट्टा, मोमबत्ती जलाओ-बुझाओं आदि का आयोजन किया गया ।