"
शास. महाविद्यालय गुरूर में छात्र-छात्राओं की प्रगति को दिशा प्रशस्त कर उनकी बहुमुखी विकास के क्रम में कला परिषद 2017-18 का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष खुमेश कुमार (बी,ए, भाग 3) उपाध्यक्ष टेकेश्वर प्रसाद (बी,ए, भाग 2) सचिव कु. नेहा (बी,ए, भाग 3) एवं सह सचिव अश्वनी कुमार (बी,ए, भाग 1) के साथ सदस्य ठाकुर राम (बी,ए, भाग 3), मनीषा (बी,ए, भाग 3), नोमिन (बी,ए, भाग 2), दिव्या (बी,ए, भाग 1) एवं तामेश्वर (बी,ए, भाग 1) सदस्य मनोनीत किया गया उद्घाटन के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र टेकेश्वर कुमार (बी,ए, भाग 2), भ्रष्टाचार समाज के लिए अभिषाप, छात्रा कु. संगीता (बी,ए, भाग 1) सफलता की पांच सीढ़ी, छात्र महेश्वर (बी,ए, भाग 2) भारतीय संस्कृति की अस्मिता, तिलक कुमार सिन्हा (बी,ए, भाग 2) किसानो की मानसिक पीड़ा एवं आत्महत्या, अनिरूद्ध कुमार साहू (बी,ए, भाग 2) वृद्धो की दयनीय स्थिति एवं समाज की भूमिका, पंचराम (बी,ए, भाग 3) जनसंख्या वृद्धि, ठाकुर राम साहू (बी,ए, भाग 3) नातेदारी व्यवस्था, कु. हुलसी साहू (बी,ए, भाग 3) सामाजिक अनुसंधान महत्ता एवं उद्देश्य, कु. मनीषा साहू (बी,ए, भाग 3) मानव का विकास क्रम, कु. राजेश्वरी (बी,ए, भाग 3) हम समाज के लिए पथ प्रदर्शक बन (लोग देखकर ही करते है), कु. रूखमणी (बी,ए, भाग 3), भारतीय संविधान, खुमेश कुमार (बी,ए, भाग 3) नेताओं का गरीबो तथा आदिवासियों के प्रति उदासीनता, पर अपनेे बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये गये । तत्श्चात छात्र-छात्राओं की कबड्डी, रस्साखीच एवं कुर्सी दौड़, आलू दौड़, प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । उक्त अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने में कला संकाय के प्रभारी डाॅ. जे.एल. बघेल, वाणिज्य संकाय के प्रभारी प्रो. के.एल रावटे, विज्ञान संकास के प्रभारी प्रो. एल.आर. हिरवानी, डाॅ. योगेन्द्र कुमार धुर्वे, प्रो. स्नेयल जोशी, हेमलता साहू, पार्वती साहू, डाॅली ठाकुर, देवश्री साहू, खम्हन बनपेला, चोमेन्द्र हिरवानी, सुखसागर कंवर कार्यालयीन प्रमुख श्री डी.के. सोनी, श्री एम.एल. यादव, क्रीड़ा सहायक श्री हेमेन्द्र चैधरी, श्री विनोद कुमार साहू उपस्थित रहे ।