"शास. महाविद्यालय गुरूर में 14 सितम्बर 2017 को हिन्दी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. व्ही.एम. जुर्री वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जे.एल. बघेल ,समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय जुर्री जी ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है । इसे हर जगह प्रयोग में लाना चाहिए । अपनी भाषा पर गर्व करते हुए हमे दूसरे भाषा की सम्मान करना चाहिए । डाॅ. जे.एल. बघेल ने भी हिन्दी को हम सबकी पहचान बताते हुए अपने विचार अभिव्यक्ति का एक सरल भाषा बताया । इस कार्यक्रम में संजू, चेतना, खुमेश्वरी , रूक्मिणी, तामेश्वर, नेहा, मीनाक्षी, नंदकिशोर, लक्ष्मी, मनीषा, खिलेन्द्र कुमार, नवीन कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने भी गीत, भाषण, कविता, प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन प्रो. के.एल. रावटे ने किया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा ।"