शासकीयमहाविद्यालय गुरूर सन् 2007 से संचालित है। यह महाविद्यालयहेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छ.ग. से संबंद्ध है। महाविद्यालय मे पाठ्यक्रम केअनुरूप अध्यापन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा परविशेष ध्यान दिया जाता है।
हमारा प्रयास सामाजिक आवश्यकताओं केअनुसार परिणामोन्मुखी शिक्षा और अनुसंधान के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य आधारितनेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं एक मूल्यवान संस्था बनना है। हमारा उद्देश्यराष्ट्र की सामाजिक एवं आर्थिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रासंगिक अकादमिक कार्यक्रमोंको प्रोत्साहन करना, विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभाको बाहर लाना एवं सिखने हेतु रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।छात्र-छात्राओं में विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करनाजिससे वे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारीका निर्वहण कर सकें।
आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामनाके साथ ...............