शायकीयमहाविद्यालय गुरूर में राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातक स्तर (बी.ए.-2007)एवंस्नात्कोत्तर स्तर (एम.ए) कीकक्षाएं वर्ष 2021 सेसंचालित की जा रही है । राजनीति विज्ञान विभाग के द्वाराछात्र-छात्राओं को उत्तम शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आज के प्रतिस्पर्धीयुग में जीवन-यापन की क्षमता विकसित करने के लिए कार्य कर रहा है । प्रत्येक वर्षराजनीति विज्ञान विभाग में विषय वस्तुओं के साथ-साथ ज्ञान और प्रतिभा को विकसितकरने की भावना से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का स्वागत किया जाता है ।राजनीति विज्ञान विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों को रचनात्मक बनाने एवं नये विचारोंको विकसित करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है ।पाठ्यक्रम पर समूह चर्चा, सेमीनार, तात्कालिक भाषण, पोस्टर बनाने एवंलेखन कार्य जैसे कार्यक्रमों को विभिन्न विषयों पर प्रोत्साहित किया जाता है ।राजनीति विज्ञान विभाग इस बात पर जोर देता है कि स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवंअंतर्राष्ट्रीय स्तर की घटनाओं को समझना भी आवश्यक है । राजनीति विज्ञान विभाग मेंराज्य, सरकार, सरकारी संस्थाओं, संविधान, मतदान प्रणाली, लोकतंत्र, दलीय व्यवस्था, राजनीतिक व्यवहार, न्यायपालिका, विभिन्न राजनीतिकविचारकों के राजनीतिक विचार (सिद्धांत), प्रशासनीक व्यवस्थओं का अध्ययन, अंतर्राष्ट्रीयराजनीति के विभिन्न सिद्धांत, भारत की विदेश नीति एवं अन्य राष्ट्रों के साथ संबंधआदि का व्यापक रूप से अध्ययन किया जाता है।