Message From JBS President जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की कलम से.... प्रिय विद्यार्थियों, शासकीय महाविद्यालय गुरुर सन् 2007 से इस शहर में संचालित है | महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में स्नातक स्तर पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में यह महाविद्यालय हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से संबद्ध है | महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अनुरुप अध्यापन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिसमें छात्र/छात्राएं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाज एवं देश के प्रति अपनी जबाबदारी को पूरा कर सकें। मानव जीवन बहुमूल्य है यह ईश्वर का वरदान है | इसे यू ही व्यर्थ न जाने दें । सौभाग्य से हम विद्या अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ है इसमें जितना हम त्याग, तपस्या व समर्पण करेंगे उपलब्धि भी हमें उतना ही अधिक प्राप्त होगा जो हमारे भविष्य को उज्जवल करेगा। मै नये सत्र में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। नौशाद कुरैशी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर